DEKHO - Header Ads

How To Change Mobile Number In Aadhaar Card

How To Change Mobile Number In Aadhaar Card



तो दोस्तों इस वीडियो में हम देखेंगे कैसे

हम अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

को चेंज करवा सकते हैं या फिर अगर हमारे

आधार कार्ड के साथ कोई भी मोबाइल नंबर

लिंक नहीं है तो कैसे हम एक नया मोबाइल

नंबर अपने आधार कार्ड के साथ लिंक करवा

सकते हैं अगर आपको भी अपना आधार कार्ड से

लिंक मोबाइल नंबर चेंज करवाना है यह नया

मोबाइल नंबर ऐड करवाना है तो उसके लिए

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाकर

यूआईडीएआई लिखकर एंटर करना होगा यह जो

पहला लिंक आपके आगे दिखाई दे रहा है इसलिए

के ऊपर आपको क्लिक करना है लिंक पर क्लिक

करने के बाद कुछ ऐसा इंटरप्रेस ओपन हो इस

पेज को आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ फोल्ड

करना है यहां पर आधार के ऑप्शन में नीचे

आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है अपॉइंटमेंट

बुक न अप्वाइंटमेंट के ऑप्शन पर आपको

क्लिक करना है अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पर

क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरप्रेस

का यहां पर नीचे सबसे पहले यह पूछ रहा है

कि आप अपनी सिटी सेलेक्ट कर लीजिए मेरी

जिस भी शहर में आप रहते हैं आप अपने शहर

का नाम सेलेक्ट कर लीजिए उसके नीचे

प्रोसीड टो यू कैन अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पर

आपको क्लिक करना है प्रोसीड टो वर्क इन

अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद

यह आपको नेक्स्ट पर ले जाएगा तब इस पेज पर

जो भी आप मोबाइल नंबर चाहते हैं कि अब नया

आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाए तो नया

मोबाइल नंबर आपको यहां पर एंटर करना है

यानि जो भी मोबाइल नंबर अब आप चाहते हैं

आधार कार्ड के साथ लिंक कराना वह मोबाइल

नंबर आपको एंटर करना है नीचे कैप्चा कोड

डालने के बाद जनरेट OTP के ऑप्शन पर आपको

क्लिक करना है इसके बाद किसी मोबाइल नंबर

पर एक OTP भेजा जाएगा यह OTP वेरिफिकेशन

के लिए भेजा जाएगा यहां पर जो भी OTP आपके

मोबाइल नंबर पर भेजा गया है वह OTP आपको

एंटर करना है OTP एंटर करने के बाद नीचे

वेरीफाई OTP के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना

है अब यहां पर यह नेक्स्ट पेज पर आपको लें

का यहां पर आपको कुछ बेसिक डीटेल्स विल

करनी है जैसे सब पहले आपको अपना आधार नंबर

डालना है फिर जो भी आपका आधार कार्ड पर

नेम है एसिड वहीं नंबर यहां पर आपको एंटर

करना है एप्लीकेशन वेरिफिकेशन टाइप में

डोक्यूमेंट्स सेलेक्ट करना है आपको अपनी

स्टेट एंट्री करनी है उसके बाद आपको अपनी

सिटी सेलेक्ट करनी है और ऐड एंड अपने शहर

में एक आधार सेवा केंद्र आपको सेलेक्ट

करना है यह सारे आप्शन सेलेक्ट करने के

बाद नीचे आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक

करना है अब इस पेज पर बहुत सारे ऑप्शंस

अवेलेबल है लेकिन हमें अपना मोबाइल नंबर

चेंज करवाना है तो यहां पर हम न्यू मोबाइल

नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे नीचे

वहीं मोबाइल नंबर शो कर रहा है जो हमने

पीछे एंटर किया था यानी अब आपके आधार पर

यह मोबाइल नंबर प्रिंट हो गया आएगा नीचे

आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है अब

की स्पेस पर आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी है

यानी अब किस तारीख की सारी अपॉइंटमेंट फूल

है तो हम अगली डेट सेलेक्ट कर लेते हैं

यहां पर आप कोई भी टाइम स्लॉट सेलेक्ट कर

सकते हैं जो भी आप टाइम स्लॉट सलेक्ट

करेंगे उसी टाइम पर आपको अपने आधार सेवा

केंद्र पर पहुंचना है इसका टाइम सलेक्ट

करने के बाद नीचे आपको नेक्स्ट के ऑप्शन

पर क्लिक करना है नीचे नेक्स्ट ऑप्शन पर

क्लिक करने के बाद अब यहां पर कुछ बेसिक

आपके डिटेल जो आपने पीछे पड़ी है वह आप

चैक कर लीजिए अगर सब कुछ ठीक है तो नीचे

आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब

उसके बाद यह बोल रहा है कि एक बार जो भी

इन्फॉर्मेशन है वह आप देख लेना यहां पर

आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना है अब हमें

यहां पर ₹50 की पेमेंट करनी होगी तो

ऑनलाइन तो आप आप्शन सेलेक्ट कर लीजिए नीचे

पर यह सेलेक्ट कर लीजिए अब जिस भी मोड से

पेमेंट करना चाहते हैं नीचे आप मेक पेमेंट

के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब यहां पर

आपको ₹50 की पेमेंट करनी पड़ेगी आपको यहां

पर अपने कार्ड की बेसिक डीटेल्स डालनी है

ताकि आप ₹50 की पेमेंट का बुक्तान कर सके

सारी कार्ड की डिटेल डालने के बाद नीचे

प्रोसीड के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

उसके बाद आपके बैंक की तरफ से आपके मोबाइल

पर एक OTP भेजा जाएगा यह OTP एक

वेरिफिकेशन OTP होगा यहां पर आपको OTP

एंटर करने के बाद नीचे सबमिट कर ऑप्शन पर

क्लिक करना है कि अब यहां पर पेमेंट

सक्सेसफुल हो चुकी है अब यहां पर सबसे

ज्यादा ध्यान देने की बात यह है कि नीचे

आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं इसमें जो

बीच वाला ऑप्शन है यानी एप्लीकेशन फॉर्म

वाला ऑप्शन यहां पर आपको क्लिक करना है और

जो भी एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उस

एप्लीकेशन फॉर्म को आपको प्रिंट करवा कर

आधार सेवा केंद्र पर ले जाना है यानि जो

भी आपने डेट और टाइम सेलेक्ट किया है उस

डेट और टाइम पर अपने साथ इस एप्लीकेशन

फॉर्म को लेकर जाना है बिकॉज़ यहां पर जो

यह बारकोड दिखाई दे रहा है यही बारकोड

वहां पर जाकर आधार सेवा केंद्र में वह लोग

स्कैन करेंगे आपका फिंगरप्रिंट लेंगे उसके

अलावा आपकी एक नई फोटोग्राफ भी खींची

जाएगी यह तीनों चीजों का प्रोसेस कंप्लीट

होगा उसके बाद आपका मोबाइल नंबर लगभग 48

घंटों के अंदर-अंदर अपडेट हो जाएगा तो यह

सिंपल सा प्रोसेस था कि कैसे हम अपने आधार

कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते

हैं या कैसे हम एक नया मोबाइल नंबर अपने

आधार कार्ड के लिंक करवा सकते हैं आए हो

पूरा प्रोसेस आपको समझ आ गया है अगर आपको

वीडियो अच्छी लगी तो वीडियो को जरूर लाइक

करना चैनल को सब्सक्राइब करना तो अभी के

लिए दिस इज द एंड ऑफ द वीडियो थैंक्स फॉर

लिसनिंग एंड थैंक यू ऑल


No comments

Powered by Blogger.