ChatGPT | 5 Secret Prompts for Mind-Blowing Results! 🚀💡| #ChatGPTSecrets #aihacks

 Transcript



तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं निखिल और आप

देख रहे हैं बस टडी टेक गाइ आज मेरे

बैकग्राउंड स्क्रीन पे आप चैट जीपीटी ओपन

हुआ देख रहे हैं और आज इस वीडियो में हम

चैट जीपीटी के बारे में ही बात करेंगे इस

बात में कोई शक नहीं है ना ही मैं इस बात

को नूंगा कि चैट जीपीटी आपके लिए मेरे लिए

काफी सारे बिजनेसेस के लिए एक वरदान की

तरह लच हुआ था और काफी सारे यूजर्स हो

चाहे प्रोफेशनल्स हो चाहे कंपनीज हो वो

चैट जीपीटी का यूज ले रहे हैं और चैट

जीपीटी से मल्टीपल एप्लीकेशंस फिल्टर्स

बनाकर उनका यूज ले रही हैं और अपनी कॉस्ट

को काफी कम ले आई हैं और ऐसे में आप भी एज

अ यूजर चट जीपीटी का कैसे पर ट यूज ले

सकते हैं ये मैं आपको इस वीडियो में

बताऊंगा कुछ प्रोमट की हेल्प से ठीक है

कुछ पांच छह प्रोमट मैं आपको यहां पे

बताऊंगा जो मैंने तैयार किए हैं आपके लिए

जो आपकी हेल्प करेंगे चाहे आप एक स्टूडेंट

हो प्रोफेशनल हो कंटेंट क्रिएटर हो इस

तरीके के प्रोमट मैं आपको आज इस वीडियो

में बताने वाला हूं अगर मैं चैट जीबीटी की

बात करूं तो चैट जीबीटी दिन पे दिन

इंप्रूव होता जा रहा है पहले इसमें इमेज

क्रिएशन का फीचर नहीं था लेकिन अब इमेज

क्रिएशन का भी फीचर आ गया है मैं आपको बता

दूं कि यहां पे जो चैट जीपीटी हम यूज लेने

वाले हैं इस वीडियो में वो एकदम फ्री

वर्जन यहां पे यूज लेने वाले हैं कोई

एडवांस्ड वर्जन नहीं है कोई पेड वर्जन

नहीं है तो फ्री जो आप यूज़ करते हैं वही

मैं यहां पे यूज़ करूंगा चाहे आप फोन यूज

कीजिए फोन में चट जीपीटी की एप्लीकेशन यूज

कीजिए चाहे आप अपने सिस्टम में यूज कीजिए

सेम प्रोमट रहेंगे और सेम इंफॉर्मेशन आपको

मिलेगी ठीक है चट जीपीटी के माइंड को हैक

करने के लिए प्रोमट डिजाइन किए गए हैं

प्रोमट इंजीनियरिंग का काम ही यही है कि

प्रोमट एक ऐसा हो जो आपका डिजायर्ड रिजल्ट

आपको दे सके ऐसा नहीं कि आप अभी कुछ

क्वेश्चन पूछ रहे हैं तो अभी कुछ रिजल्ट

बाद में कुछ पूछ रहे हैं तो बाद में

रिजल्ट अलग ठीक है तो आप जो रिजल्ट चाहते

हैं वो आपको चैट जीपीटी प्रोवाइड करें तो

आपको इस तरीके का प्रोमट चैट जीपीटी को

देना पड़ेगा थोड़े से वेरिएशंस आ सकते हैं

लेकिन जो चीज आप एक्सपेक्ट कर रहे हैं वो

आपको मिलेगा तो इसलिए चैट जीबीटी के माइंड

को रीड करना बहुत जरूरी है चैट जीबीटी से

वो चीज पूछना जरूरी है जो चीज आप जिस चीज

का आंसर आपको चाहिए तो वो जो काम है वो

करेगा एक सटीक प्रोमट तो चलिए शुरू करते

हैं वीडियो को एंड तक देखिएगा काफी

इंटरेस्टिंग जर्नी रहेगी इस वीडियो की और

इस वीडियो को शेयर भी कर दीजिएगा जिसको भी

इस वीडियो की नीड हो पहली बार चैनल पे आए

हैं तो सब्सक्राइब कर दीजिएगा और वीडियो

को लाइक कर दीजिएगा तो यहां पे चजी बीटी

का इंटरफेस आप देख सकते हैं कुछ नया नहीं

है मैं यहां पे सिर्फ टेक्स्ट बॉक्स यहां

पे जो चैट जीपीटी का है वो यूज़ करूंगा

वीडियो को अच्छा प्यार मिलेगा 1000 लाइक्स

तक पहुंच जाएंगे तो चैट जीपीटी के और भी

जो और प्रोमट है मजेदार प्रोमट हैं उनकी

सीरीज मैं आपके लिए लेके आऊंगा पूरी

प्लेलिस्ट तैयार कर दूंगा ओके तो चैट

जीपीटी अ के टेक्स्ट में अगर मैं पहले

प्रोमट की बात करूं तो जब भी अगर आपको

किसी टॉपिक पे रिसर्च करनी हो या फिर

टॉपिक के बारे में जानना हो तो आप हमेशा

एज अ बिगनर चैट जीपीटी से बात कीजिए ठीक

है अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में नहीं

पता है और आपको उसके बारे में जानना है तो

आपको उसकी बेसिक चीजें पता होनी चाहिए तो

चैट जीपीटी आपको बेसिक चीजें ही बताए तो

उसके लिए आप चैट जीपीटी को बताइए कि आप एक

बिगिन हैं तो आपको वो बेसिक जानकारी दे या

फिर एज अ आपको बिगनर समझे उस तरीके से

जानकारी दे तो उसके लिए आप क्या प्रोमट

लेंगे तो सबसे पहले आप लिखेंगे एक्सप्लेन

एक्सप्लेन के बाद आपके टॉपिक का नाम ठीक

है आप जिस भी टॉपिक पे रिसर्च करना चाहते

हैं या फिर जिस भी टॉपिक पे एज अ बिगनर आप

इंफॉर्मेशन चाहते हैं वो टॉपिक यहां पे

लिखेंगे जैसे सपोज मैं यहां पे लिखता हूं

साइबर सिक्योरिटी ठीक है या फिर क्रिप्टो

करेंसी मैं आप लिखता हूं काफी सारे लोग

क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानना चाहते

हैं तो मैंने यहां पे क्रिप्टो करेंसी लिख

दिया ये मेरा टॉपिक है और मैं एक बिगनर

हूं मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता तो

मुझे इसके बारे में इंफॉर्मेशन चाहिए ओके

तो चैट जीपीटी मुझे किस तरीके से इसके

बारे में इंफॉर्मेशन दे तो उसके लिए मुझे

यहां पे एक सटीक प्रोमट यहां पे लिखना

पड़ेगा अब देखिए चटपटी कितना इंप्रूव हो

चुका है यहां पर आपको यहां पर आपको सजेशंस

भी देने लगा है नीचे पहले ये सब चीजें

नहीं आती थी लेकिन हम यहां पे बात प्रोमट

की कर रहे हैं तो प्रोमट की बात करते हैं

तो एक्सप्लेन क्रिप्टो करेंसी इन सिंपल

टर्म्स यहां पे लिखेंगे उसके बाद एक और

लाइन यहां प लिख देंगे एक्सप्लेन ठीक है

टू मी एज इफ आई एम अ बिगनर ठीक है ये

प्रोमट आप यूज लेंगे अगर आपको एज अ बिगनर

इंफॉर्मेशन चाहिए आप किसी टॉपिक के बारे

में न्यू है तो जस्ट एंटर बटन दबाए और चैट

जीपी के आंसर का वेट करेंगे तो अब जो चैर

जीपीटी आपको आंसर देगा ना वो थोड़ा सा

ब्रेक डाउन करते हुए देगा चीजों को आपको

समझाने की कोशिश करेगा कि हां आप एक बिगनर

है और समझ जाए कि चैट जीपीटी अ किस तरीके

से आपको इंफॉर्मेशन दे तो आप देख सकते हैं

क्रिप्टो करेंसी के बारे में डेफिनेशन और

सिंपल ब्रेक डाउन यहां पे बता दिए

कहां-कहां पर क्रिप्टो करेंसी का यूज़

किया जाता है और शॉर्ट में आपको इन चीजों

को समझाने की बात कर दिया चज बटी की खास

बात ये है कि अब इसमें अदर लैंग्वेजेस को

भी इंक्लूड कर दिया गया है अगर सपोज आपकी

थोड़ी अंग्रेजी में आपका हाथ तंग है और

आपको हिंदी में इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप

हिंदी में भी ये सेम इंफॉर्मेशन ले सकते

हैं ज जस्ट यहां पे आप लिख देंगे

एक्सप्लेन इन हिंदी

लैंग्वेज ठीक है जस्ट आप ये लिख देंगे और

ये लिखने के बाद आप देख सकते हैं आपके पास

हिंदी में जानकारी आ जाएगी तो आप हिंदी

में भी इसको पढ़ सकते हैं अगर आपको

इंग्लिश में चाहिए आपको एक शुद्ध हिंदी

अगर आपको समझ नहीं आती तो आप वहां पे

इंग्लिश लिख देंगे इंग्लिश में आपको

जानकारी मिल जाएगी तो इस तरीके से आप चट

जीबीटी का यूज ले सकते हैं किसी पर्टिकुलर

टॉपिक के बारे में एज अ बिगनर इंफॉर्मेशन

गेन करने के लिए तो यहां पे आप देख सकते

हैं हिंदी में बढ़िया जानकारी यहां पे आ

गई है तो ये चैट जीपीटी का फायदा है आप

अलग-अलग भाषाओं में चैट जीपीटी से

इंफॉर्मेशन

फेज कर सकते हैं आशा करता हूं कि ये पहला

प्रोमट आप लोगों के एज अ स्टूडेंट एज अ

प्रोफेशनल क्योंकि ये टॉपिक जरूरी नहीं है

सिर्फ स्टूडेंट के ही काम आ सके आप अगर एक

नॉर्मल पर्सन भी है तो नॉर्मल पर्सन को भी

लाइफ में डेली लाइफ में कुछ ऐसे टॉपिक मिल

जाते हैं जो उसको नहीं पता होते ठीक है

जैसे एनएफटी है अ क्रिप्टो करेंसी है कुछ

और भी चीजें हैं तो उन टॉपिक के बारे में

एज अ बिगनर आप सर्च कर सकते हैं इस तरीके

से चैज बटी से पूछ सकते हैं बढ़ते हैं आगे

अगले प्रोमट की तरफ अब चैट जीपीटी से आपने

एज अ बिगनर सवाल यहां पे पूछा चैट जीपीटी

ने आंसर किया लेकिन अब आप अब हम बात करते

हैं अगर सपोज आपको एक नया स्किल डेवलप

करना हो तो चैजी पीटी आपकी किस तरीके से

हेल्प कर सकता है तो उसके लिए भी मैंने

आपके लिए एक प्रोमट यहां पर डिजाइन किया

जिसका यूज आप ले सकते हैं ओके तो अगर सपोज

आपके पास महीने भर का टाइम है 30 दिन का

टाइम है तो 30 दिन के हिसाब से चट जीपीटी

आपको एक ब्रेकडाउन दे दे कि अगर आपको किसी

स्किल को सीखना है तो आप किस तरीके से आप

महीने भर में उस पर्टिकुलर स्किल को अपने

टारगेट पूरा करते हुए सीख जाए ओके तो यहां

पर आप लिखेंगे आई वांट टू लर्न ठीक है आई

वांट टू लर्न या फिर गेट बेटर आप या तो

सीखना चाहते हैं या फिर उस पर्टिकुलर

स्किल में बेटर होना चाहते हैं एट अब यहां

पे आपका एट के बाद यहां पर आपका डिजायर्ड

स्किल यहां पे आना चाहिए जैसे वहां पर

मैंने टॉपिक बताया वहां पे आपका

क्रिप्टोकरेंसीज गह आप चाहे वेब डिजाइनिंग

लिखें या फिर आप एनएफटी लिखें या फिर कोई

भी टॉपिक हो साइंस कॉमर्स किसी भी

बैकग्राउंड से किसी भी फील्ड से कोई भी

टॉपिक हो वहां पे टॉपिक लिखें अब यहां पे

आप स्किल लिखेंगे जैसे सपोज आई वांट टू

लर्न या फिर गेट बेटर एट अ वेब

डिजाइनिंग आई एम अ कंप्लीट बिगनर उसके बाद

आप य लिखेंगे क्रिएट अ 30 डे लर्निंग

प्लान दैट विल हेल्प अ बिगनर लाइक मी लर्न

एंड इंप्रूव दिस स्किल ठीक है इंप्रूव की

स्पेलिंग मैं सही कर देता हूं तो यह आपका

प्रोमट रहेगा अगर आपको 30 दिन में कोई भी

स्किल सीखना है तो आपको जस्ट यहां पे उस

स्किल का नाम लिख देना है ठीक है अगर आप

उस स्किल को हाईलाइट करना चाहते हैं चैट

जीबीटी के तो इस तरीके से डबल स्ट्रिंग

में भी लिख सकते हैं जिस तरीके से

googlegroups.com से प्रोमट है चा जीपीटी

से एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन लेने के लिए तो

चलिए 30 डे प्लान क्या आता है हमारे पास

ये देखते हैं आप इनको नोट करते रहिएगा ठीक

है बाकी कम्युनिटी टैब पर मैं मेंबर्स के

लिए पोस्ट कर दूंगा क्योंकि मेंबर्स को भी

कुछ फायदा होना चाहिए मेंबरशिप जॉइन करने

का अगर आपने मेंबरशिप जॉइन नहीं कर रखी है

क्योंकि मेंबर्स के लिए मैं अब वीडियो

लाने लगा हूं प्रोग्रामिंग से रिलेटेड कुछ

एक्स्ट्रा चीजें मैं उनके लिए करने लगा

हूं तो आप मेंबरशिप जवाइन कर सकते हैं

आपको वीडियो के नीचे जॉइन का बटन मिलेगा

29 ओनली पर मंथ मैंने यहां पे प्राइस रखा

है जबकि लोगों के जो प्राइस आप देखोगे 000

000 पर मंथ है तो मैं आपको ₹ जस्ट आपका एक

सपोर्ट रहेगा मेरे लिए और आप हमारे कुछ

प्रीमियम सेगमेंट को एक्सेस कर पाएंगे तो

यहां पे आप देख सकते हैं हेयर इज द 30 डे

बिगनर फ्रेंडली वेब डिजाइन प्लान यहां पे

मेरे पास आ गया है बेसिक ऑफ वेब डिजाइनिंग

आपको वीक वन में आपको ये कंप्लीट करना

होगा देखो यहां पे इसने वीक के हिसाब से

देन डे के हिसाब से मुझे ब्रेकडाउन दे

दिया है देखो डे वन आप ये सीखें

इंट्रोडक्शन टू वेब डिजाइनिंग प्रिंसिपल

सेटिंग अप योर वर्क स्पेस डे टू एटीएमएल

फंडामेंटल डे 3 टू 5 डे सिक्स एचटीएमएस

एंड अ सिमटिक एलिमेंट्स देन डे सेवन

प्रैक्टिस डे प्रैक्टिस किस डे को भी

इंक्लूड किया है किस तरीके से एक परफेक्ट

यहां पर मेरे लिए वेब डिजाइनिंग का इसमें

30 डे क्रैश कोर्स यहां पे कंप्लीट कर

दिया है बना दिया है देन उसके बाद वीक टू

सीएसएस फंडामेंटल्स सीखें आप और उसके बाद

वीक थ्री में डे वाइज आप रिस्पांसिस

डिजाइन एंड बेसिक जावास्क्रिप्ट के बारे

में पढ़े देन वीक फोर में बिल्डिंग

प्रोजेक्ट एंड पब्लिशिंग के बारे में आप

जाने यानी कि कुछ प्रोजेक्ट्स बनाए यहां

पर उसके आइडियाज वगैरह भी आप चैट जीपीटी

से ले सकते हैं तो ये देखिए आप किसी भी

टॉपिक के बारे में किसी भी स्किल के बारे

में आप यहां पे एक ब्रेकडाउन ले सकते हैं

कि हां अगर आप सोच रहे हैं कि सपोज मुझे

हैकिंग सीखनी है या फिर हैकिंग का कोई

पर्टिकुलर चैप्टर सीखना है नेटवर्किंग

सीखनी है तो 30 डे का आपको ब्रेकडाउन मिल

जाता है जिससे आप अपने टारगेट्स को

कंप्लीट करते हुए पर्टिकुलर चीज को सीख

सकते हैं एक नया स्किल यहां पे इंप्रूव कर

सकते हैं है ना काफी अमेजिंग तो आपको ये

प्रोमट कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर

बताइएगा बढ़ेंगे हम अपने अगले प्रोमट की

तरफ क्योंकि मैं आपको यहां पे पांच-छह

प्रोमट बताऊंगा और डेफिनेटली आपके सपोर्ट

की बहुत जरूरत रहेगी अगर आपको और प्रोमट

चाहिए तो इस वीडियो को लाइक करना बहुत

जरूरी है और कमेंट करना भी बहुत जरूरी है

आपके काफी काम आएगा अगला प्रोमट मैं आपको

बताता हूं फॉर कंटेंट क्रिएटर कंटेंट

क्रिएटर के लिए सबसे ज्यादा जरूरत होती है

जो लोग कई बार मुझसे भी पूछते हैं कि वो

टॉपिक कैसे रिसर्च करें यानी कि किस तरीके

के टॉपिक प वीडियो बनाए ओके किस तरीके के

टॉपिक उनको रिसर्च करनी चाहिए काफी सारे

लोग मुझसे भी पूछते हैं लेकिन मैं तो काम

खैर चजी पीटी के आने के पहले से कर रहा

हूं लेकिन अब चैट जीपीटी आ गया है तो ये

चीजें और ज्यादा आसान हो गई है तो एज अ

कंटेंट क्रिएटर अगर आप

अ कंटेंट क्रिएटर आपको चट जीपीटी को बताना

चाहिए कि आप क्या हो किस पर्पस के लिए आप

उससे इंफॉर्मेशन मांग रहे हो आईम अ कंटेंट

क्रिएटर एंड आई एम न्यू टू यूजिंग चैट

जीपीटी ठीक है मैं नया हूं चट जीपीटी के

बारे में नहीं जानता हूं चट जीपीटी को च

बटी के माइंड को ऐसे ही आपको मैनिपुलेट

करना पड़ेगा चटी को हर चीज आपको बताते हु

चलनी पड़ेगी कैन

यू कैन यू गिव मी अ लिस्ट ऑफ एसेंशियल चैट

जीपीटी प्रॉमस दैट विल हेल्प कंटेंट

क्रिएटर्स गेट मोर डन एंड सेव टाइम अब

देखो मैंने यहां पे एक प्री डिफाइंड यहां

पे पर्टिकुलर प्रोमट यहां पे क्रिएट कर

दिया है कि मैं एक कंटेंट क्रिएटर हूं और

मैं आपसे किस तरीके के प्रोमट अप्लाई करूं

कि आप मुझे एक सेटिंग इंफॉर्मेशन दे पाए

ठीक है तो यहां पर चैट जीपीटी से ही हम

चैट जीपीटी के प्रोमट डेवलप कर पा रहे हैं

करवा करवा रहे हैं कि मुझे किस तरीके की

इंफॉर्मेशन के लिए किस तरीके के प्रोमट

यहां पे अप्लाई करने हैं ठीक है एंटर बटन

दबाते हैं देखते हैं क्या हमारे पास

रिजल्ट आता है हेयर इज लिस्ट ऑफ एसेंशियल

चैट जीपीटी प्रॉम्स दैट कैन हेल्प यू

स्ट्रीमलाइन कंटेंट क्रिएशन ब्रेन स्टोर्म

तो कंटेंट आइडिया जनरेशन में देखिए देखिए

आप चैजी पीटी से इस तरीके के सवाल पूछ

सकते हैं सजेस्ट 10 यूनिक कंटेंट आइडियाज

फॉर आप अपना टॉपिक लिखेंगे वहां पे व्हाट

आर द ट्रेंडिंग टॉपिक इन इंडस्ट्री किसी

पर्टिकुलर इंडस्ट्री में इस महीने कौन से

ट्रेंडिंग टॉपिक रहे हैं आप इस तरीके का

प्रोमट लिख सकते हैं हालांकि चजी पीटी में

अ लेटेस्ट इंफॉर्मेशन नहीं आती है तो आप

अदर एआई टूल से सेम प्रोमट यूज़ ले सकते

हैं जैसे आपको कोपायलट लेटेस्ट इंफॉर्मेशन

दे देता है

इंफॉर्मेशन देता है तो आप वहां पर ये

प्रोमट अप्लाई कर सकते हैं गिव मी आइडियाज

फॉर ब्लॉग पोस्ट वीडियो पॉडकास्ट दैट वुड

अपील टू टारगेट ऑडियंस तो आप अपनी टारगेट

ऑडियंस यहां पे लिखेंगे और आपको जिस

पर्टिकुलर सोशल प्लेटफॉर्म के लिए या फिर

आपको पोस्ट के लिए ब्लॉग के लिए वीडियो के

लिए आपको अ जो आईडियाज चाहिए वो आप यहां

पे लिख देंगे रिसर्च एंड इनसाइट के लिए आप

किस तरीके के प्रोमट अप्लाई कर सकते हैं

स्क्रिप्ट एंड आउटलाइन क्रिएशन के लिए आप

किस तरीके के प्रोमट अप्लाई कर सकते हैं

एसओ ऑप्टिमाइजेशन के लिए यानी कि चार्जी

पीटी से आप किस तरीके की इंफॉर्मेशन किस

प्रोमट से आपको मिलेगी ये यहां पे अब आपको

पता चल जाता है और यह मैंने आपको बहुत

बड़ा खजाना दे दिया है गाइज अगर आप एक

कंटेंट क्रिएटर हो या फिर ब्लॉग पोस्ट

करने वाले या फिर आप एक ब्लॉगर हो तो इसके

लिए आप मुझे थैंक्स जरूर लिखना कमेंट में

यह मैं एक्सपेक्ट कर रहा हूं क्योंकि अगर

आपको ऐसी चीजें चाहिए तो गाइज आपको सपोर्ट

करना पड़ेगा और इस सपोर्ट की मैं आपसे

बार-बार गुहार कर रहा हूं तो इसलिए आप

अपना सपोर्ट जरूर दीजिएगा तो यहां पे इस

तरीके से आपको एनालिटिक्स एंड ग्रोथ

इंसाइट्स प्रोडक्ट रिव्यूज एंड रिकमेंडेशन

पर आप काम करते हैं तो इस तरीके का आपको

प्रोमट लिखना पड़ेगा और फिर चट जीपीटी

आपको वैसी ही इंफॉर्मेशन यहां पर देगा तो

ये था एक बहुत ही अमेजिंग प्रोमट जिसको आप

यूज़ कीजिएगा और अदर कंटेंट क्रिएटर्स के

साथ भी शेयर कीजिएगा तो ये हो गई कंटेंट

क्रिएटर की बात हम बढ़ेंगे अपने अ अगले

प्रोमट पे प्रॉन नंबर फोर देखो एक और चीज

मैं स्टूडेंट्स के लिए या फिर जो एस्परेंस

हैं जो तैयारी करते हैं उनके लिए यहां पे

एक प्रोमट मैने यहां पे क्रिएट किया है एक

8020 रूल हम एक्सपेक्ट करते हैं किसी भी

टॉपिक पर जो चीजें आप पढ़ते हैं उसमें से

20 चीज ही पढ़ने लायक होती है और उस 20 पर

डाटा से आप 80 पर लर्निंग कर सकते हैं तो

इसके लिए भी एक प्रोमट है आप किसी भी

टॉपिक पर पढ़ाई कर रहे हैं या फिर किसी भी

टॉपिक के बारे में समझना चाहते हैं तो एक

प्रोमट मैंने आप पे क्रिएट किया है जिसकी

मदद से आप 20 पर इंपोर्टेंट चीजें चर

जीपीटी से पूछेंगे और उससे आपकी 80 पर तक

लर्निंग होगी तो वो क्या प्रोमट है वो भी

देखिए मैजिकल प्रोमट है काफी इंटरेस्टिंग

प्रंट है आई वांट टू लर्न अबाउट अब अबाउट

के बाद आपको अपना टॉपिक लिखना है यहां पर

आप अपना टॉपिक लिखेंगे आपका कोई भी टॉपिक

हो चाहे आप फिजिक्स के स्टूडेंट हो कॉमर्स

के स्टूडेंट हो या फिर किसी भी फील्ड से

आपको यहां पर आपको इंफॉर्मेशन चाहिए तो वो

आप कैसे यहां पर सीखेंगे सपोज मैं यहां पर

एक अपना टॉपिक लिखता हूं डिजिटल

मार्केटिंग मैंने डिजिटल मार्केटिंग एक

टॉपिक लिख दिया इसके बाद

आइडेंटिफिकेशन

80 पर ऑफ इट यह एक बहुत ही इंटरेस्टिंग

प्रोमट होने वाला है अब जस्ट यहां पर आप

आपको अपना टॉपिक लिख देना है डिजिटल

मार्केटिंग नहीं चाहिए फिजिक्स का कोई

टॉपिक हो तो वो लिख दीजिएगा जैसे

थर्मोडायनेमिक्स मैं यहां पे लिख देता हूं

थर्मोडायनेमिक्स लिख दिया तो जस्ट आपको

एंटर बटन प्रेस करना है तो यहां पर अब

आपके पास जो इंफॉर्मेशन आएगी ना तो मोस्ट

इंपॉर्टेंट चीजें वहां से वहां से आपको

निकाल के देगा जिससे कि आपकी लर्निंग

एक्स्ट्रा हो सके आपका ज्यादा टाइम वेस्ट

ना हो सके तो यहां पे आप देख सकते हैं

हियर इज स्ट्रीमलाइन ब्रेक डाउन ऑफ

थर्मोडायनेमिक्स दैट कवर्स द कोर 20 पर ऑफ

कांसेप्ट दैट कवर्स द कोर 20 पर ऑफ

कांसेप्ट फॉर एन 80 पर अंडरस्टैंडिंग तो

यहां पे बेसिक कांसेप्ट आप समझेंगे ओके

थर्मोडायनेमिक्स स्टेट एंड प्रोसेसेस क्या

होते हैं द लॉ ऑफ थर्मोडायनेमिक्स यहां पे

आ गया द की इक्वेशंस एंड कांसेप्ट आ गया

एप्लीकेशन प्रिंसिपल इंप्लीकेशंस तो

सीधा-सीधा मेन मेन जो चीजें हैं ना यहां

पर बता के चैप्टर को क्लोज कर दिया ऐसे

आपके एग्जाम में ये जो प्रोमट है काफी

हेल्प कर सकता है खास तौर से 12थ के जो

स्टूडेंट होंगे अब मार्च अप्रैल में

एग्जाम्स देंगे काफी हेल्प करेगा चट

जीपीटी इस प्रोमट के हेल्प से काफी सारे

टॉपिक्स है मुझे पता है 11 12थ में 12थ के

जो टॉपिक्स हैं इतने क्रिटिकल हैं कई बार

आपके सर के ऊपर से चले जाते हैं तो टॉपिक

यहां पे लिखिए प्रोमट यहां पे लिखिए यूज

कीजिए 20 पर कंटेंट के साथ 80 पर समझिए

उसके बाद आप अगर आप किसी चीज में कंफ्यूज

होते हैं तो चैट जीपीटी से कन्वर्सेशन

कंटिन्यू कर सकते हैं लेकिन प्रोमट आपको

इस तरीके से बेसिक चीजों को समझाते हुए सब

चीजें क्लियर कर देगा है ना मजेदार चलो एक

और लास्ट फॉम मैं आपको बताता हूं ऐसे

स्टूडेंट्स के लिए जिनके पास टाइम कम होता

है जो क्रैश कोर्स में बिलीव करते हैं तो

उनके लिए भी मैंने यहां पे एक प्रोमट

बनाया जो जिनके पास लिमिटेड टाइम हो एक

दिन हो दो दिन हो तीन दिन हो और उसमें

उनको पूरा टॉपिक कवर करना हो तो वो किस

तरीके से चार्जी बीटी का यूज कर तो उनके

लिए भी एक प्रॉ यहां पे बनाया आई हैव थ्री

डेज सपोज अ फ्री एंड अ वीक एंड टू मंथ्स

ठीक है सपोज आप किसी एग्जाम की तैयारी कर

रहे हो आप जॉब भी करते हो लेकिन वीक में

आपको टू या थ्री डेज ही मिलते हैं पढ़ने

के लिए और आपके पास टोटल दो महीने का समय

है तो आपने ये चीज आपने जजी बटी को बता दी

देन उसके बाद मेक अ क्रैश स्टडी प्लान

डाइविंग इनटू अब उसके बाद आपका टॉपिक आएगा

डाइविंग इनटू के बाद आपका टॉपिक आएगा सपोज

इंग्लिश लिटरेचर में आपका हाथ तंग है

इंग्लिश लिटरेचर एंड ग्रामर ये मैंने लिख

दिया जस्ट ये लिख दिया और एंटर बटन दबा

दिया और ये लीजिए आपका जो क्रैश कोर्स

स्टडी प्लान है वो यहां पे आ जाएगा ये

देखिए हेयर इज अ फोकस टू मंथ क्रैश कोर्स

एंड इंग्लिश लिटरेचर एंड ग्रामर दैट यू

कैन टेक अल ओवर थ्री डेज ईच वीक तो मंथ वन

की बात करते हैं वीक वन की बात करते हैं

डे वन डे टू डे थ्री किस तरीके से आप

चलेंगे वीक टू में आप डे वन डे टू डे थ्री

किस तरीके से चलेंगे डे वीक थ्री में आप

किस तरीके से चलेंगे इस तरीके से आपका

पूरा प्लान आ गया जस्ट आपको अपना टॉपिक

चेंज कर देना है तो ये काफी अमेजिंग

प्रोमट है गाइ पांच प्रोमट मैंने आपको

बताए लेकिन मेरा मन कर रहा है कि आपको एक

बोनस प्रोमट और बता दूं और जो मैंने आपको

कोपायलट की हेल्प से बताया था क्योंकि चर

जीपीटी ने अपना एक और नया फीचर यहां पे

इमेज जनरेशन का ऐड कर दिया है तो वो

प्रोमट भी मुझे यहां पे आपको बताना बनता

है तो उस प्रोमट के लिए आप यहां पे यूज

लेंगे सपोज आप एक कंटेंट क्रिएटर है आपको

अपने बैकग्राउंड इमेज यहां पर जनरेट करना

है आप ग्रीन स्क्रीन पे काम करते हैं तो

आप क्या करेंगे यहां पे एक प्रोमट लिखेंगे

क्रिएट अ

ब ग्राउंड डिस्प्ले द नेम ठीक है यहां पर

आप अपना नेम लिख देंगे या फिर अपने चैनल

का नेम लिख सकते हैं जैसे सपोज मैं अपना

नाम लिखता हूं

निखिल इन ब्राइट निऑन लाइट्स विद करेक्ट

स्पेलिंग द नियन लाइटस शुड बी इन अ

वाइब्रेंट

कलर ठीक है सच एस इलेक्ट्रिक ब्लू और नियन

पिंक ठीक है ये एक कलर कॉमिनेशन मैंने

यहां बनाया ठीक है यहां पे स्पेलिंग में

सही कर देता हूं की इसके बाद सराउंड द

निऑन टेक्स्ट विथ

सबटल

कंप्लीमेंट्री लाइटनिंग एंड डेकर दैट

एनहांस द स्टूडियो एस्थेटिक द ओवरऑल

एंबिएंस शुड बी स्टाइलिश ठीक है ओवरऑल

एमंस शुड बी स्टाइलिश प्रोफेशनल एंड

इनवाइटिंग

परफेक्ट फॉर अ

मेरा एक प्रोमट हो गया जो मेरे लिए एक

बैकग्राउंड इमेज जनरेट करेगा मेरे नाम से

और एक

youtube0 पीटी अब इमेज क्रिएट करने में

कैपेबल है तो यहां पर ये आपको इमेज क्रिएट

करके देगा तो यहां पर आप देख सकते हैं

इमेज क्रिएट होके आ गई है तो यहां पर

निखिल नाम से यहां पर आप देख सकते हैं

हुआ और इस तरीके का जो परफेक्ट इमेज है वो

मुझे यहां पे क्रिएट होके आ गया है तो ये

था गाइज एक अमेजिंग एक्सपीरियंस प्रोमट का

जिसका आप यूज ले सकते हैं कमेंट करके जरूर

बताइए कि आपको ये प्रोमट कैसे लगे वीडियो

को ज्यादा से ज्यादा लाइक करने की कोशिश

करें अगर आपको ये प्रोमट हेल्पफुल लगे हैं

तो और आप अपने व्यूज भी बताएं और इस तरीके

के प्रोमट अगर आपको चाहिए तो आपका शेयर

जरूर चाहिए मुझे इस वीडियो पे शेयर जरूर

कीजिएगा लाइक कीजिएगा कमेंट कीजिएगा हज

लाइक के बाद ही इस वीडियो का जो अगला

पार्ट है वो मैं आपके लिए लेके आऊंगा और

भी ज्यादा इंटरेस्टिंग प्रोमट के साथ चलिए

मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में न जानकारी

के साथ त तक के लिए धन्यवाद जय हिंद


1:14:22

Now playing

Unplugged ft. Vikrant Massey |Sabarmati | Raashii K, Ridhi D | Mirzapur | Virat Kohli | 12th Fail

Shubhankar Mishra

301K views 4 days ago

New


Shorts

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post