DEKHO - Header Ads

How to change mobile number in aadhar card without OTP

 How to change mobile number in aadhar card without OTP

Advertisement

दोस्तों इस लेख में आपको बताऊंगा Without OTP Aadhar Card Mein Mobile Number Update Karein. आधार कार्ड एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट हैं। अगर आप ऑनलाइन कुछ काम कर रहे हो, बैंक अकाउंट खुलवा रहे हो या कोई भी प्राइवेट काम कर रहे हो। आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। जब आधार कार्ड बनवाते हैं, तो उसमें mobile number दिया जाता है। अगर आपके आधार में नंबर गलत रजिस्टर हो गया है या आपका नंबर बंद हो गया है, तो ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड में नंबर बदलवाना पड़ता है। ताकि आप अपने आधार कार्ड का समस्य आने पर उपयोग कर सकें। तो आइये देखते हैं aadhar card mein mobile number kaise change karte hain ?

Without OTP Aadhar Card Mein Mobile Number Update Karein
Without OTP Aadhar Card Mein Mobile Number Update Karein 

बिना OTP के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें 

  1. इसके लिए आप सबसे पहले आधार करेक्शन फॉर्म को यहाँ से डाउनलोड करके उसका प्रिंट लें। Download Adhar Card Updation Form
  2. इस फॉर्म को पूरा भरे और दूसरे नंबर के कॉलम में मोबाइल पर टिक कर दें। 
  3. इसके बाद इस फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगा लें। 
  4. इसके बाद अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाकर इस फॉर्म को जमा करवा दें। 
  5. वहां आपकी Biometric Verification होगी और 7 दिन के अंदर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा। 

तो दोस्तों अब आपको पता लग गया है Aadhar Card mein Bina OTP Ke Mobile Number Kaise Update Karte Hain. अगर आपको  जानकारी अच्छी लगी, तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।


No comments

Powered by Blogger.